रोबोटिक्स तथा 5G पर IISc के साथ किस कंपनी ने साझेदारी की है?
उत्तर – विप्रो
विप्रो ने रोबोटिक्स तथा 5G के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ साझेदारी की है। इसके लिए दोनों संगठन ने संयुक्त उद्योग-शिक्षा इकाई “विप्रो IISc रिसर्च एंड इनोवेशन नेटवर्क” (WIRIN) की स्थापना की है। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, विजुअल कंप्यूटिंग, ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन इत्यादि पर बल दिया जाएगा।