शाहीन VIII संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान द्वारा किस देश के साथ किया गया?

उत्तर – चीन

चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन-VIII हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन चीन के होतान शहर में किया जा रहा है। इस अभ्यास का आयोजन लद्दाख के निकट भारतीय सीमा के करीब किया जा रहा है। यह इस अभ्यास का आठवां संस्करण है, इस अभ्यास का आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है।

शाहीन VIII

यह एक हवाई युद्ध अभ्यास है, इसका उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है। इससे दोनों देशों के बीच के संबंधों को मज़बूत बनाना है। इस अभ्यास में पाकिस्तान JF-17 लड़ाकू विमान के हिस्सा ले रहा है। इस अभ्यास में चीन की ओर से J-10 तथा J-11 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *