“स्नान यात्रा” उत्सव को हाल ही में किस राज्य में मनाया गया?
उत्तर – ओडिशा
“स्नान यात्रा” को हिन्दू माह “ज्येष्ठ” की पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस दिवस को भगवान् जगन्नाथ के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर में उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्नान मंडप” में भगवान् जगन्नाथ, भगवान् बालभद्र तथा देवी सुभद्रा को सुगन्धित जल से स्नान करवाया जाता है।