हाल ही में किन दो देशों को मलेरिया से मुक्त घोषित किया गया?

उत्तर – अल्जीरिया तथा अर्जेंटीना

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया से मुक्त घोषित किया। इन दो देशों में पिछले कुछ समय पर मलेरिया का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मलेरिया एनोफील्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है, 2017 में मलेरिया के कारण 4,35,000 लोगों की मौत हुई थी, इसमें अधिकतर मृतक अफ्रीका में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे थे।

मलेरिया

मलेरिया मच्चार के कारण होने वाला रोग है, एक एक संक्रामक रोग है। मलेरिया एनोफीलीज़ मादा मच्छर के काटने से होता है। यह पैरासाईंटिक प्रोटोजोआ के कारण होता है। जब संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो परजीवी इस व्यक्ति के यकृत (लीवर) में तेज़ी से बढ़ना शुरू हो जाते हैं। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं (आरबीसी) को संक्रमित करके नष्ट कर देता है। शुरूआती निदान से मलेरिया को नियंत्रित किया जा सकता है।

मलेरिया के लक्षण  

सर्दी-ज़ुकाम

बुखार

सांस लेने में तकलीफ

असामान्य रक्त बहाव

रक्ताल्पता (एनीमिया) के लक्षण

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *