हाल ही में किस संगठन ने सुखोई लड़ाकू विमान से इनर्शियल गाइडेड बम (IGB) का सफल परीक्षण किया?
उत्तर – रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन
24 मई को रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO) ने 500 किलोग्राम श्रेणी के इनर्शियल गाइडेड बम (IGB) का परीक्षण Su-30 MKI एयरक्राफ्ट से किया। यह परीक्षण राजस्थान में पोखरण टेस्ट रेंज में किया गया। इस इनेर्शियल गाइडेड बम ने अपने लक्ष्य सटीकता से ध्वस्त किया। यह वेपन सिस्टम विभिन प्रकार के हथियारों को ले जाने में सक्षम है।