हाल ही में जम्मू-कश्मीर के किस जिले में 312 पंचायतों को तम्बाकू-मुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन खुमार” लांच किया गया है?
उत्तर – राजौरी
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिला प्रशासन ने 312 पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन खुमार” लांच किया है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के 100 गज के दायरे में तम्बाकू के विक्रय पर स्कूल का प्रिंसिपल भी जुर्माना लगा सकता है। इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मेडिकल अफसरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में काउन्सलिंग केंद्र की स्थापना के लिए दिशानिर्देश दिए गये हैं।