हाल ही में भारत और फ्रांस के बीच “गरुड़-VI’ अभ्यास किस शहर में शुरू हुआ?
उत्तर – मोंट डी मारसन
भारतीय वायुसेना तथा फ़्रांसिसी वायुसेना के बीच गरुड़-VI संयुक्त वायु अभ्यास शुरू हो गया है, इस अभ्यास का आयोजन फ्रांस के मोंट डी मारसन में किया जा रहा है।
इस अभ्यास के पिछले संस्करण का आयोजन जून, 2014 में राजस्थान में किया गया था। इस वर्ष गरुड़ अभ्यास के 6वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास का आयोजन 1 से 12 जुलाई, 2019 के बीच किया जा रहा है।
गरुड़-VI
इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय वायुसेना तथा फ़्रांसिसी वायुसेना के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना है। इस अभ्यास में भारत और फ्रांस के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। इस अभ्यास में राफेल, सुखोई 30 तथा मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे।
इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 120 सैनिक, 4 सुखोई 30 MKI तथा एक IL-78 फ्लाइट रीफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत का C-17 ग्लोबमास्टर भी हिस्सा लेगा।
फ्रांस की ओर से इस अभ्यास में राफेल, मिराज 2000, C135, E3F, C130, कासा तथा अल्फा जेट इत्यादि हिस्सा लेंगे।