हाल ही में मोहन रंगाचारी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
उत्तर – तमिल सिनेमा
मोहन रंगाचारी तमिल सिनेमा से जुड़े हुए पटकथा लेखक थे, उनका निधन 10 जून, 2019 को चेन्नई में हुआ। उनका जन्म 1952 में हुआ था। उन्होंने “अव्वाई शनमुगी”, “वसूल राजा MBBS”, “माइकल मधन कामराजन” इत्यादि फिल्मों में कार्य किया।