हाल ही में रुमा गुहा ठाकुरता का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा की अभिनेत्री थीं?
उत्तर – बंगाली सिनेमा
रुमा गुहा ठाकुरता बंगाली अभिनेत्री व गायिका थीं, हाल ही में उनका निधन 84 वर्ष की आयु में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुआ। उन्होंने सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित फिल्मों जैसे गणशत्रु, अभिजान इत्यादि में कार्य किया। रुमा की प्रमुख फ़िल्में इस प्रकार हैं : पलातक, अंटोनी फिरंगी, 80 ते आसियो ना, बालिका वधु इत्यादि।