हाल ही में संजीब दत्ता का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – सिनेमा
संजीब दत्ता बॉलीवुड में सम्पादक के रूप में कार्य करते थे, उनका निधन 15 सितम्बर को कलकत्ता में हुआ। उन्होंने ‘डोर’, ‘मर्दानी’, ‘इकबाल’, ‘एक हंसिनी थीं’ इत्यादि 80 से अधिक फिल्मों में कार्य किया। उन्होंने कुंदन शाह, श्रीराम राघवन तथा प्रदीप सरकार इत्यादि के साथ मिलकर कार्य किया।