हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा “गुथी बिल” भारत के किस पड़ोसी देश से सम्बंधित है?
हाल ही में नेपाल में लोग हजारों की संख्या में “गुथी बिल” के विरोध में सड़कों पर उतरे। नेवार समुदाय के लोगों द्वारा इस बिल का विरोध प्रमुखता से किया जा रहा है। उनका मत है कि इस बिल से भू-माफिया को लाभ मिलेगा और यह नेपाल की सदियों पुरानी संस्कृति व परम्पराओं के लिए खतरनाक हो सकता है। गुथी एक किस्म के सामाजिक-आर्थिक संस्थान हैं जो कृषिगत तथा पट्टे पर दी गयी परिसंपत्ति से आय अर्जित करते हैं।
nice gk information ….