हाल ही ही में RAW का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर – सामंत कुमार गोयल
केंद्र सरकार ने सामंत गोयल को अनुसन्धान व विश्लेषण विंग (RAW) का प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि सामंत गोयल भारतीय वायुसेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक की योजना बनाने में योगदान दिया था। सामंत गोयल 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें अनिल धस्माना के स्थान पर RAW का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
अनुसन्धान व विश्लेषण विंग (RAW)
अनुसन्धान व विश्लेषण विंग (RAW) भारत की विदेश इंटेलिजेंस एजेंसी है। इसकी स्थापना 1968 में भारत-चीन युद्ध के परिणामस्वरुप की गयी थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका आदर्श वाक्य “धर्मो रक्षति रक्षितः” है। इसका मुख्य कार्य आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाना तथा गुप्त ऑपरेशन को अंजाम देना है। यह एजेंसी विदेश इंटेलिजेंस से सम्बंधित सूचना एकत्रित करने का कार्य करती है।