हाल ही में पझविला रामेसन का निधन हुआ, वे किस राज्य के कवि थे?
उत्तर – केरल
पझविला रामेसन एक प्रसिद्ध कवि व गीतकार थे। उनका निधन 13 जून, 2019 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ। उन्हें 2019 केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने “मालूती”, “अंकल बन” तथा “वसुधा” जैसी मलयालम फिल्मों के लिए गीत लिखे।