भारत सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा एक्ट के तहत योगदान दर को 6.5% से कम करके कितना किया?
उत्तर – 4%
केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत योगदान को 6.5% से कम करके 4% कर दिया है। यह नई दर 1 जुलाई से लागू हो जायेगी। इससे 3.6 करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा। योगदान दर को कम किये जाने से ज्यादा कर्मचारी इस सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठा पायेंगे। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत बीमा के लाभार्थी को मेडिकल, मातृत्व, अक्षमता इत्यादि स्थिति में लाभ दिए जाते हैं। इसके लिए रोज़गार प्रदाता तथा कर्मचारी द्वारा योगदान दिया जाता है, इस योगदान की दर का निर्धारण भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय के तहत किया जाता है।