हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने भारतीय नौसेना को हैवी वेट टारपीडो की आपूर्ति करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – भारत डायनामिक्स लिमिटेड
हैदराबाद बेस्ड सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को “वरुणास्त्र” नामक सुपर हैवी वेट टारपीडो की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस अनुबंध की कुल लागत 1,187.82 करोड़ रुपये है। इस अनुबंध का क्रियान्वयन अगले 42 महीने में कर लिया जायेगा। इस हथियार का निर्माण BDL विशाखापत्तनम इकाई में रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO) के साथ मिलकर किया जायेगा। हैवी वेट टारपीडो को पोत से लांच किया जाता है, इसमें अत्याधुनिक रिमोट-कंट्रोल्ड गाइडेंस सिस्टम होता है जो स्वयं ही लक्ष्य को ढूंढ लेता है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड देश का प्रमुख मिसाइल निर्माता व मिसाइल रक्षा प्रणाली निर्माता संगठन है।