किस लॉजिस्टिक्स कंपनी ने “राष्ट्रीय माल ढुलाई सूचकांक” लांच किया?
उत्तर – रिविगो
टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी ‘रिविगो’ ने हाल ही में “राष्ट्रीय माल ढुलाई सूचकांक” जारी किया है। इसका उद्देश्य बाज़ार में पारदर्शिता तथा कुशलता लाना है। यह भारत में सड़क माल ढुलाई बाज़ार का बैरोमीटर है। गौरतलब है कि रिविगो के पास 3000 से अधिक ट्रकों का फ्लीट है।