एशियन लीडरशिप समिट में इनोवेटिव रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – डॉ. गौरव निगम
डॉ. गौरव निगम एक लेखक, बालचिकित्सा विशेषज्ञ तथा शिक्षाविद हैं, उन्हें हाल ही में एशियन लीडरशिप समिट में इनोवेटिव रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2019 प्रदान किया गया। उन्होंने iCare नामक संगठन की स्थापना की है, यह संगठन बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने Intelligentsia नामक रिसर्च बेस्ड प्ले स्कूल की स्थापना भी की है।