जलन तथा प्लास्टिक सर्जरी के लिए विश्व का सबसे बड़ा संस्थान हाल ही में किस शहर में शुरू हुआ?
उत्तर – ढाका
बांग्लादेश के ढाका में “शेख हसीना नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टिट्यूट” को 4 जुलाई, 2019 को आरम्भ किया गया। इस संस्थान में 500 बिस्तर, 50 ICU तथा 12 ऑपरेशन थिएटर हैं। इस संस्थान का निर्माण 500 करोड़ टका की लागत से किया गया है।