हाल ही में स्वरुप दत्ता का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
उत्तर – बंगाली सिनेमा
स्वरुप दत्ता एक बंगाली अभिनेता थे, उनका निधन 17 जुलाई, 2019 को हुआ। वे 60 और 70 के दशक में बंगाली सिनेमा के प्रमुख अभिनेता थे। उनकी कुछ एक प्रसिद्ध फ़िल्में हैं : “सगीना महतो”,”हारमोनियम”,”पिता पुत्र” इत्यादि।