“कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर – रचना बिष्ट रावत
“कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर” पुस्तक की लेखिका रचना बिष्ट रावत हैं। यह पुस्तक युद्ध में भाग लेने वाली सैनिकों तथा शहीदों के परिवारों से लेखिका के साक्षात्कार पर आधारित है। इस युद्ध में 1999 के कारगिल युद्ध का वर्णन किया गया है। इस युद्ध में भारत के 500 से अधिक सैनिक शहीद हुए थे।