परामर्श योजना किस केन्द्रीय मंत्रालय से सम्बंधित है?
उत्तर – मानव संसाधन विकास मंत्रालय
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में “परामर्श” योजना लांच की है, इस योजना का उद्देश्य National Accreditation and Assessment Council (NAAC) Accreditation Aspirant Institutions को मेंटरिंग प्रदान करना है, ताकि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। शुरुआत में 3.36 या इससे अधिक के NAAC स्कोर वाले 71 विश्वविद्यालय तथा 391 कॉलेज 5-5 महाविद्यालयों को मेंटरिंग प्रदान करेंगे। इससे इन महाविद्यालयों को अपनी गुणवत्ता में सुधार करने का मौका मिलेगा।