“मेडिसिन फ्रॉम द स्काई” किस राज्य सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है?
उत्तर – तेलंगाना सरकार
“मेडिसिन फ्रॉम द स्काई” तेलंगाना सरकार का प्रोजेक्ट है, इसका क्रियान्वयन विश्व आर्थिक फोरम के Centre for the Fourth Industrial Revolution Network के साथ मिलकर किया जायेगा। इस योजना के तहत आपातकालीन चिकित्सा वस्तुओं जैसे रक्त, टीके, मेडिकल सैंपल, अंग इत्यादि की डिलीवरी ड्रोन के द्वारा की जायेगी। इस प्रोजेक्ट को तेलंगाना सरकार द्वारा हेल्थनेट ग्लोबल लिमिटेड के साथ मिलकर चलाया जायेगा।