प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?
उत्तर – शिव थापा
चार बार के एशियाई मेडलिस्ट शिव थापा प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं, फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान के अस्ताना में वॉक ओवर मिला। यह नये 63 किलोग्राम ओलिंपिक भारवर्ग में उनका पहला पदक है। फाइनल में शिव थापा का मुकाबला कजाखस्तान के जाकिर सफिउलिन से होना था परन्तु जाकिर चोट के कारण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके।