किस अरब राष्ट्र ने हाल ही में पानी के भीतर सैन्य संग्रहालय को लांच किया है?

उत्तर – जॉर्डन

हाल ही में जॉर्डन ने अकाबा के तट पर पानी के भीतर सैन्य संग्रहालय को लांच किया है, इसमें कई टैंक, एम्बुलेंस, मिलिट्री क्रेन, ट्रूप कैरिएर, एंटी-एयरक्राफ्ट बैटरी तथा कॉम्बैट हेलिकॉप्टर इत्यादि हैं। इस संग्रहालय का उद्देश्य रोमांच पसंद  करने वाले पर्यटकों को आकर्षति करना है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *