किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने सुपरबग्स के लिए नवीन मॉलिक्यूलर फ्रेमवर्क का विकास किया है?
उत्तर – IIT कानपूर
IIT कानपूर के अनुसंधानकर्ताओं तथा केन्द्रीय औषधि अनुसन्धान संस्थान (CDRI) ने सुपरबग्स को नष्ट करने के लिए नवीन मॉलिक्यूलर फ्रेमवर्क का विकास किया है। इसके द्वारा उन सुपरबग्स को नष्ट किया जा सकेगा जो निरंतर अधिकतर एंटीबायोटिक दवाओं के विरुद्ध प्रतिरोध क्षमता विकसित कर रहे हैं। इस नए फ्रेमवर्क से कीटाणुओं में होने वाली वृद्धि पर रोक लगेगी। अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने स्ट्रेफीलोकोकस औरियस नामक बैक्टीरिया का उपयोग किया।