विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2019 का मेज़बान देश कौन सा है?
उत्तर – पाकिस्तान
प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य लीवर के इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है जिस कारण 1.4 मिलियन लोग प्रतिवर्ष मरते हैं। 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बारूक ब्लूमबर्ग का जन्मदिवस है, उन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और इसके लिए टेस्ट तथा टीके की खोज की थी। इस वर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस का मेज़बान देश पाकिस्तान है। इस वर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम “हेपेटाइटिस को समाप्त करने के लिए निवेश” है। हेपेटाइटिस रोग की रोकथाम की जा सकती और इसका इलाज भी किया जा सकता है। परन्तु 80% हेपेटाइटिस पीड़ित लोगों के पास इसके रोकथाम, निदान तथा उपचार की सुविधा नही है।