हाल ही में दोनकुपर रॉय का निधन हुआ, वे किस राज्य की विधानसभा के स्पीकर थे?
उत्तर – मेघालय
हाल ही में मेघालय विधानसभा के स्पीकर व राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. दोनकुपर रोयु का निधन हुआ, उनका देहवसान 28 जुलाई, 2019 को गुरुग्राम में हुआ। वे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के प्रमुख थे। वे खासी समुदाय के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे।