हाल ही में किस IIT के अनुसन्धानकर्ताओं ने कुमकुम डाई से ईको-फ्रेंडली सोलर सेल का विकास किया है?
उत्तर – IIT हैदराबाद
IIT हैदराबाद ने हाल ही में ने कुमकुम डाई से ईको-फ्रेंडली सोलर सेल का विकास किया है। इस खोज का प्रकाशन सोलर एनर्जी जर्नल में किया गया है। वर्त्तमान में अधिकतर सोलर सेल का निर्माण सिलिकॉन से किया जाता है।