बाघ जनगणना रिपोर्ट 2018 के अन्सुआअर किस राज्य में सर्वाधिक बाघ हैं?
उत्तर – मध्य प्रदेश
हाल ही में आल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन रिपोर्ट 2018 को जारी किया गया, इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2,967 बाघ हैं। इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्व बाघ दिवस (29 जुलाई) को सार्वजनिक किया गया।
मुख्य बिंदु
टॉप 5 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य : मध्य प्रदेश में 526 बाघ, कर्नाटक में 524, उत्तराखंड में 442 बाघ, महाराष्ट्र में 312 बाघ तथा तमिलनाडु में 264 बाघ हैं। केवल छत्तीसगढ़ और मिजोरम में ही बाघों की संख्या में कमी आई है।
सर्वाधिक बाघ मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में पाए गये हैं। 2014 के बाद बाघों की संख्या में सर्वाधिक सुधार तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व में हुआ है।
यह 2006 के बाद चौथी बाघ जनगणना है, इसका आयोजन प्रत्येक चार वर्ष के बाद किया जाता है। इस सर्वेक्षण के दौरान वन अधिकारियों ने 3,81,400 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया। इसके लिए 26,760 कैमरा ट्रैप लगाये गये थे।