The ScooNews Global Educators Fest (SGEF)का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
उत्तर – उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर में The ScooNews Global Educators Fest (SGEF)का आयोजन 9-10 अगस्त के दौरान किया जायेगा, यह भारत का सबसे बड़ा ब्रेनस्टोर्मिंग इवेंट है। इसमें 500 से अधिक शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक शिक्षा पॉवरहाउस के रूप में स्थापित करना है। इस इवेंट की थीम “Education for Sustainability: Moving on from conformity to creativity” है।