हाल ही में किस राज्य ने खेल के लिए मिशन शक्ति लांच किया?
उत्तर – महाराष्ट्र
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने महाराष्ट्र सरकार की “मिशन शक्ति” नामक पहल को लांच किया, इसका उद्देश जनजातीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस पहल से महाराष्ट्र सरकार को चंद्रपुर और गढ़चिरोली जैसे क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिस सकेंगे।
इस इवेंट के दौरान आमिर खान ने “मिशन शौर्य” के तहत माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले जनजातीय पर्वतारोहियों को सम्मानित किया।
मिशन शक्ति
इसका उद्देश्य 2024 के ओलिंपिक के लिए जनजातीय छात्रों को तैयार करना है। इस पहल के द्वारा प्रमुख रूप से आर्चरी, निशानेबाजी, वॉलबॉल, तैराकी, भारतोलन तथा जिमनास्टिक्स को बढ़ावा दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन महाराष्ट्र के चंद्रपुर और गढ़चिरोली जिले में किया जाएगा, बाद में इसे राज्य के अन्य भागों में भी शुरू किया जाएगा। जिला स्तर पर सुविधाओं के विकास के लिए राज्य सरकार ने फण्ड भी आबंदित किये हैं।