International Army Scout Masters Competition के पांचवें संस्करण का आयोजन किस मिलिट्री स्टेशन में किया जा रहा है?
उत्तर – जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन
International Army Scout Masters Competition के पांचवें संस्करण का आयोजन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन 5 से 16 अगस्त के दौरान किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों के आयोज का उद्देश्य सैन्य सहयोग पर बढ़ावा देना है। इसमें भारत, चीन, रूस, बेलारूस, अर्मेनिआ, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान तथा सूडान के टीमें हिस्सा ले रही हैं।