स्पेस पार्क की स्थापना के लिए केरल सरकार ने किस संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर –  विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC)

केरल सरकार ने हाल ही में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं। गौरतलब है कि केरल के तिरुवनंतपुरम में भारत के पहला स्पेस पार्क स्थापित किया जायेगा। केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में अत्याधुनिक “स्पेस सिस्टम्स पार्क” की स्थापना करने का निर्णय लिया है, इसका उद्देश्य अन्तरिक्ष के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैश्विक स्टार्टअप्स को आकर्षित करना है।

मुख्य बिंदु

इस पार्क के द्वारा अन्तरिक्ष सम्बन्धी तकनीक के विकास के लिए एक हब विकसित किया जायेगा। राज्य सरकार के अनुसार यह भारत का पहला स्पेस पार्क होगा। राज्य सरकार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर तथा स्पेस म्यूजियम को स्पेस पार्क का हिस्सा बनाने के लिए आदेश जारी किया है। इसके लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर द्वारा निवेश किया जाएगा। सरकार स्पेस पार्क के लिए 20.01 एकड़ भूमि का हस्तांतरण Kerala State Information Technology Infrastructure Ltd (KSITIL) को करेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *