हाल ही में रीजिया रहमान का निधन हुआ, वे किस देश की जानी-मानी उपन्यासकार हैं?
उत्तर – बांग्लादेश
रिज़िया रहमान बांग्लादेश की उपन्यासकार हैं, उनका निधन हाल ही में 17 अगस्त को ढाका में हुआ। उनका जन्म 1939 को कलकत्ता में हुआ था, वे विभाजन के बाद पूर्वी बंगाल चली गयी थीं। उन्होंने अपने जीवन में लघु कथाओं, कविताओं तथा निबंधों की रचना की। उनकी कुछ एक प्रमुख रचनाये इस प्रकार हैं : बोंग थेके बांग्ला, रोक्तर ओक्शोर इत्यादि।