किस भारतीय प्रोफेसर को पुश्किन मैडल 2019 प्रदान किया गया?
उत्तर – प्रोफेसर मीता नारायण
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर मीता नारायण को प्रतिष्ठित “पुश्किल मैडल – 2019” से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान रूसी अध्ययन में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। मीता नारायण ने सोवियत संघ के विघटन के पश्चात् रूसी अध्ययन की पुस्तकों का पुनर्लेखन किया है।
इस पुरस्कार का गठन रूसी लेखक व कवि एलेग्जेंडर एस. पुश्किन के नाम पर किया गया है।