राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र की स्थापना किस शहर में की गयी है?
उत्तर – कोइम्बतूर
केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तमिलनाडु के कोइम्बतूर में सलीम अली पक्षी विज्ञान व प्राकृतिक विज्ञान केंद्र (SACON) में राष्ट्रीय पक्षी विषविज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का उद्देश्य पक्षियों की प्रजाति पर रासायनिक प्रदूषकों के प्रभाव का अध्ययन करना है और इसके जनसँख्या तथा समुदायों से जोड़ना है। इस केंद्र के द्वारा कीटनाशकों, भारी धातुओं, पालीसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन, पालीक्लोरीनेटेड बाईफिनाइल इत्यादी के पक्षियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करेगा। इस केंद्र लिए केन्द्रीय मंत्रालय ने चार करोड़ रुपये आबंटित किये हैं। इस केंद्र में हाई परफॉरमेंस लिक्विड क्रोमाटोग्राफ (HPLC), एटॉमिक अब्ज़ोर्प्शन स्पेक्ट्रोमीटर (AAC) तथा इन्डक्टिवली कपल्ड प्लाज्मा मास स्पेक्ट्रोमीटर (ICP-MS) जैसे उपकरण मौजूद हैं।