साइबर अपराध जांच पड़ताल पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
नई दिल्ली में प्रथम साइबर अपराध जांच-पड़ताल तथा साइबर फोरेंसिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन का आयोजन 4-5 सितम्बर, 2019 के दौरान किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।
मुख्य बिंदु
इस सम्मेलन का उद्देश्य एक प्लेटफार्म पर शोधकर्ताओं, फॉरेंसिक विशेषज्ञों, शिक्षाविदों तथा वकीलों को लाना है तथा साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है।
साइबर अपराध कानून लागू करने वाली एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती है, इस तरह के अपराध काफी जटिल होते हैं, इस तरह के अपराधों की खोज-बीन के लिए विशेष कौशल तथा फॉरेंसिक ज्ञान होना आवश्यक है। इस सम्मेलन में साइबर अपराध से सम्बंधित लगभग 50 DGP, ADGP तथा SP हिस्सा ले रहे हैं।