विश्व स्वर्ण परिषद् के अनुसार कुल स्वर्ण भण्डार के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है?
उत्तर – 10वें
विश्व स्वर्ण परिषद् की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक कुल स्वर्ण भण्डार के मामले में अमेरिका विश्व में पहले स्थान पर है, अमेरिका के पास 8,133.5 टन स्वर्ण भण्डार है। इसके बाद जर्मनी (3,336.8 टन), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (2,451.8 टन), इटली (2,451.8 टन) तथा फ्रांस (2,436.1 टन) का स्थान है। इस सूची में भारत 10वें स्थान पर है, भारत का स्वर्ण भंडार 618.2 टन है।