हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं?
उत्तर – मोहना सिंह
फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह हॉक एडवांस्ड जेट एयरक्राफ्ट को उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर प्राप्त की। लेफ्टिनेंट मोहना के प्रशिक्षण में हवाई युद्ध तथा हवा से ज़मीन के मिशन शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने राकेट दागने, गन चलाने, हाई कैलिबर बम गिराने का अभ्यास किया। उन्होंने 500 घंटे तक इंसिडेंट-फ्री उड़ान भरी है, इनमे 380 घंटे की उड़ान उन्होंने हॉक Mk 132 जेट पर भरी। उन्होंने जून, 2016 में भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ फाइटर स्ट्रीम को ज्वाइन किया था।