भारत का पहला डायनासोर म्यूजियम व पार्क किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – गुजरात
हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भारत के पहले डायनासोर संग्रहालय व जीवाश्म पार्क का उद्घाटन गुजरात के महिसागर जिले के बालासिनोर कस्बे में रैयोली गाँव में किया। इस संग्रहालय में प्रागैतिहासिक काल की तरह का माहौल तैयार किया जायेगा। इसमें डायनासोर की 50 कलाकृतियाँ मौजूद होंगी। यहाँ पर एक कलाकृति राजासौरस नर्मदेंसिस डायनासोर की भी होगी, यह डायनासोर गुजरात में पाया जाता था। इस संग्रहालय में 3डी प्रोजेक्शन, 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी प्रेजेंटेशन, इंटरैक्टिव कीओस्क, गेमिंग कंसोल तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकारी अधिकारियों के अनुसार रैयोली वैश्विक तौर पर तीसरा सबसे बड़ा जीवाश्म स्थल है, यहाँ पर डायनासोर के 10,000 अण्डों के अवशेष मिले हैं।