किस भारतीय संगठन के अनुसंधानकर्ताओं ने “मिल्की वे” आकाशगंगा” में 28 नए तारों की खोज की है?
उत्तर – ARIES ARIES (Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences) के वैज्ञानिकों ने मिल्की वे आकाशगंगा में 28 नए तारों की खोज की है। इसके लिए 2016 में नैनीताल में स्थापित किये गये देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप का उपयोग किया गया। अनुसंधानकर्ताओं के इस दल का नेतृत्व डॉ. स्नेह लता तथा डॉ. ए.के. पांडे द्वारा किया