मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

1 अक्टूबर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का स्थापना दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस केवल महिला कोर है। इसकी शुरुआत 28 मार्च, 1888 को बॉम्बे में 10 क्वालिफाइड ब्रिटिश नर्सों के आगमन के साथ हुई थी। 1893 में इसे इंडियन आर्मी नर्सिंग सेवा नाम दिया गया। 19०२ में इसका नाम क्वीन एलेग्जेंड्रा

एन. विल्सन सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं?

तैराकी 10वें एशियाई ऐज ग्रुप चैंपियनशिप 2019 में भारत के एन. विल्सन सिंह तथा सतीश कुमार प्रजापति ने 10 मीटर प्लेटफार्म सिंक्रोनाइज्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही  इस चैंपियनशिप में भारत के पदकों की संख्या 60 (17 स्वर्ण, 23 रजत तथा 20 कांस्य) पर पहुँच गयी है।

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) का प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल किसे नियुक्त किया गया है?

के.एस. धतवालिया भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी के.एस. धतवालिया को पत्र सूचना कार्यालय (PIB) का प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल किया गया है। वे भारतीय जन संचार संस्थान के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त कार्यभार भी सँभालते रहेंगे।

हाल ही में ओपेरा गायिका जेसी नार्मन का निधन हुआ, वे किस देश से थीं?

अमेरिका जेसी नार्मन (74) अमेरिका की 20वीं सदी की प्रसिद्ध ओपेरा गायिका थीं, हाल ही में उनका निधन अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ। अपने चार ग्रैमी अवार्ड तथा नेशनल मैडल ऑफ़ आर्ट्स को जीता था।

हाल ही में किस राज्य में पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू हुआ है?

तेलंगाना तेलंगाना में 28 सितम्बर, 2019 को पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू हुआ, यह उत्सव 9 दिन तक चलेगा। इस उत्सव को मानसून ऋतू के अंत तथा शीत ऋतू के ठीक पहले मनाया जाता है। इस उत्सव के दौरान तेलंगाना में स्थानीय देवियों की पूजा की जाती है।