SARAL सूचकांक में किस राज्य को पहला स्थान मिला है?

उत्तर – कर्नाटक

केन्द्रीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने रूफटॉप सौर उर्जा क्षमता के लिए “सरल” नामक रैंकिंग जारी की है, इस रैंकिंग में पहले स्थान पर कर्नाटक है, इसके बाद तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश का स्थान है। इस रैंकिंग को नई दिल्ली में Review Planning and Monitoring (RPM) Meeting with States and State Power Utilities में लांच किया गया है।

SARAL (स्टेट रूफटॉप सोलर एट्रेक्टिवनेस इंडेक्स)

यह इस प्रकार का पहला सूचकांक है जिसके द्वारा रूफटॉप सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयास के आधार पर राज्यों का मूल्यांकन किया जायेगा।
इस सूचकांक को केन्द्रीय नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय, शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन (SSEF), अस्सोचेम तथा एर्न्स्ट एंड यंग (EY) के द्वारा डिजाईन किया गया है।

SARAL में शामिल मुख्य पहलु

नीति फ्रेमवर्क की सुदृढ़ता
उपभोक्ता अनुभव
क्रियान्वन परिवेश
व्यापार तंत्र

निवेश का माहौल
SARAL प्रत्येक राज्य को अभी तक उठाये गये क़दमों के मूल्यांकन के लिए प्रेरित करता है। इससे राज्यों को निवेश को चैनलाइज करने में सहायता मिलेगी तथा सौर रूफटॉप इंस्टालेशन के लिए अच्छा माहौल बन पायेगा।

महत्त्व : उर्जा मंत्रालय ने 2022 तक 175 गीगावाट नवीकरणीय उर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें 100 गीगावाट सौर उर्जा मार्च 2022 तक ऑपरेशनल हो जाएगी, 100 गीगावाट में 40 गीगावाट उर्जा ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप से आने की उम्मीद है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *