TIFF 2019 में ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड किसे प्रदान किया जायेगा?
उत्तर – मेरील स्ट्रीप
अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप को प्रथम TIFF ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान 44वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (TIFF-2019) के दौरान दिया जायेगा। मेरिल स्ट्रीप को यह सम्मान 9 सितम्बर को प्रदान किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान पांच दशक तक सिनेमा तथा टेलीविज़न में योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। मेरिल स्ट्रीप तीन बार ऑस्कर जीत चुकी हैं, उन्होंने “द आयरन लेडी”,”सोफीज़ चॉइस” तथा क्रेमर वर्सस क्रेमर” के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया था। “एंजेल्स इन अमेरिका” के लिए उन्हें एमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।