नासा का रोबोट फीनिक्स लैंडर मंगल ग्रह पर कब पहुंचा था?
नासा का रोबोट फीनिक्स लैंडर मंगल ग्रह पर 25 मई 2008 में पहुंचा था| इसे दो लक्ष्यों के साथ भेजा गया था। एक- ग्रह पर पानी की भूगर्भीय इतिहास का शोध करना, जिससे पुराने जलवायु परिवर्तन की कुंजी मिल सके तथा दूसरा- ये पता लगाना कि ग्रह पर जीवन की संभावना है या नहीं। इसने मंगल के ध्रुवों से काफी जानकारी भेजी थी। मंगल के 90 दिन धरती के 92 दिन के बराबर होते हैं, लेकिन इस रोबोट का जीवन दो महीने ज्यादा चला था। नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी के निर्देशन और एरिजोना यूनिवर्सिटी के लूनार प्लानेटरी लैबोरेटरी की अध्यक्षता में ये अभियान शुरू किया गया था। इसमें अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी और ब्रिटेन के वैज्ञानिक शामिल हुए थे|