‘मिलिट्री बैलेंस’ रिपोर्ट के अनुसार किस देश के रक्षा आधुनिकरण के कारण अमेरिका के रक्षा व्यय में वृद्धि हुई है?
उत्तर – चीन
14 फरवरी, 2020 को IISS (International Institute of Strategic Studies) ने वैश्विक रक्षा व्यय पर अपनी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट को ‘मिलिट्री बैलेंस’ के शीर्षक से जारी किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वैश्विक रक्षा व्यय में 4% की वृद्धि हुई है। यह पिछले 10 वर्षों में रक्षा व्यय में हुई सबसे अधिक वृद्धि है।
इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच हथियारों की दौड़ काफी तेज़ी से बढ़ रही है। चीन के ‘सैन्य आधुनिकरण कार्यक्रम’ के तहत ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइलें बनायीं गयी हैं, जिनका पता लगाना मुश्किल है। इसके कारण अमेरिका को भी रक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश करना पड़ा। 2018-19 में अमेरिका ने रक्षा कार्यक्रम के लिए 53.4 अरब डॉलर व्यय किये। चीन और अमेरिका के रक्षा व्यय में 6.6% की वृद्धि हुई है।