‘यूएसएएफ एफ-15ई’ क्या है?
‘यूएसएएफ एफ-15ई’ अमेरिकी वायुसेना का स्ट्राइक ईगल युद्धक विमान है| यह विमान दुश्मन के रडार में चकमा देने में सक्षम है| इसे खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में उड़ने के लिए तैयार किया गया है| यह जमीं से 250 फिट की ऊंचाई तक अधिकतम रफ्तार से उडान भर सकता है| हाल ही में ‘यूएसएएफ एफ-15ई’ विमान का सफल परीक्षण किया गया है|