रेनस्टाड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च के अनुसार भारत में सबसे बेहतरीन कार्यस्थल कौन सा है?
उत्तर – अमेज़न
रेनस्टाड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार भारत में अमेज़न इंडिया सबसे आकर्षक रोज़गार प्रदाता ब्रांड है जबकि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया दूसरे स्थान पर है।
- अमेज़न
- माइक्रोसॉफ्ट
- सोनी
- मर्सीडीज़ बेंज
- IBM
- लार्सेन एंड टुब्रो
- नेस्ले
- इनफ़ोसिस
- सैमसंग
- डेल
मुख्य बिंदु
भारत में लोग नौकरी के लिए वेतन तथा कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ को प्रमुखता देते हैं, इसके अलावा वर्क-लाइफ बैलेंस तथा नौकरी की सुरक्षा भी कारक है। महिलाएं वेतन तथा लाभ को 49% तथा वर्क-लाइफ बैलेंस को 47% महत्व देती हैं। जबकि पुरुष इन दोनों पहलुओं को 46-46% महत्व देते हैं। सर्वेक्षण में 52% लोगों ने नौकरी की सुरक्षा के लिए वेतन का 10% हिस्सा छोड़ने के लिए सहमती प्रकट की।
रेनस्टाड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च
रेनस्टाड एम्प्लायर ब्रांड रिसर्च विश्व का सबसे विस्तृत, स्वतंत्र तथा गहन रोज़गार प्रदाता ब्रांड अनुसन्धान है। यह हजारों कंपनियों में से सबसे आकर्षक कंपनियों का चयन करता है। इस शोध में 2 लाख से अधिक लोगों तथा 32 देशों में 6,162 कंपनियों के विचार शामिल किये गये हैं।