हाल ही में पुन्गम कन्नन का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
उत्तर – फुटबॉल
पुन्गम कन्नन पूर्व भारतीय फुटबॉलर थे, उनका निधन हाल ही में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुआ। उनका जनम तमिलनाडु के वंदवासी में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 14 मैच खेले। उन्होंने मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेला। उन्होंने बंगाल के लिए लगातार दो बार संतोष ट्राफी जीती और टॉप स्कोरर रहे।
useful