हाल ही में विशाखापत्तनम पॉलिमर प्लांट में गैस रिसाव की घटना के किस गैस का रिसाव हुआ है?
उत्तर – स्टाइलिन
विशाखापट्टनम में एक पॉलिमर प्लांट ने लॉकडाउन के बाद अपने परिचालन को फिर से शुरू किया, इस दौरान स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। हजारों लोगों को संयंत्र के आसपास से निकाला गया था और उनमें से कई अस्पताल में भर्ती किये गये हैं। स्टाइलिन गैस प्लास्टिक इंजीनियरिंग उद्योग में उपयोग की जाने वाली एक जहरीली, ज्वलनशील गैस है।